गौरेला पेंड्रा मरवाही

शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर शिक्षिका से 3 लाख की ठगी — एनएसई कर्मचारी बनकर महिला ने किया फ्रॉड, टेलीग्राम एप से कराया निवेश


जीपीएम(छत्तीशगढ़ उजाला)-
शेयर बाजार में मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक शिक्षिका से तीन लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठग महिला ने खुद को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की कर्मचारी बताकर पीड़िता से टेलीग्राम एप के माध्यम से संपर्क किया और निवेश का लालच दिया। शुरुआत में छोटे निवेश पर लाभ दिखाकर ठग ने विश्वास जीत लिया, जिसके बाद बड़ी रकम हड़प ली गई।

जानकारी के अनुसार, पेंड्रा थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती निवासी शिक्षिका शालिनी राठौर ने शिकायत दर्ज कराई है कि 13 सितंबर को सोनम शर्मा नामक महिला ने टेलीग्राम एप के जरिये उनसे संपर्क किया। उसने खुद को एनएसई कंपनी की कर्मचारी बताते हुए शेयर बाजार से जुड़े निवेश प्लान की जानकारी दी और अधिक लाभ का दावा किया।

पहले छोटे निवेश पर लाभ दिखाकर शिक्षिका का भरोसा जीतने के बाद ठग ने उन्हें अधिक धन निवेश करने के लिए प्रेरित किया। विश्वास में आकर शालिनी राठौर ने अलग-अलग खातों में तीन लाख रुपये जमा कर दिए। लेकिन जब उन्होंने राशि निकालने की कोशिश की, तो खाते में मौजूद रकम फ्रीज कर दी गई। तब जाकर शिक्षिका को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी हैं।

पीड़िता ने तत्काल पेंड्रा थाना और साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साइबर सेल की मदद से जांच जारी, लोगों को चेताया गया
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। जल्द ही ठगों को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

साइबर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति या एप के झांसे में आकर ऑनलाइन निवेश न करें। किसी लिंक पर क्लिक करने या व्यक्तिगत जानकारी, बैंक खाता नंबर और यूपीआई आईडी साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें। लालच में आने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत साइबर हेल्पलाइन या नजदीकी थाने में शिकायत करें।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button