ईस्ट इंडिया टाइटल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 : रांची में हुआ भव्य समापन

पश्चिम बंगाल बनी ओवरऑल चैंपियन, झारखंड ने जीते सर्वाधिक स्वर्ण पदक
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने विजेता खिलाड़ियों को दिए लाखों रुपये के नगद पुरस्कार — डॉ. राकेश मिश्र
रांची(छत्तीसगढ़ उजाला)-6 अक्टूबर 2025।
इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन (IABF) द्वारा आयोजित ईस्ट इंडिया टाइटल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 का आज रांची में शानदार समापन हुआ। चार राज्यों — झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल — के सैकड़ों महिला और पुरुष मुक्केबाजों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दमखम दिखाया।
🏆 पश्चिम बंगाल का दबदबा, झारखंड का स्वर्ण प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की, जबकि झारखंड के बॉक्सर कई वर्गों में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का गौरव बढ़ाने में सफल रहे।
🎖️ भव्य समापन समारोह में गूंजा बॉक्सरों का उत्साह
समापन समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्र रहे। उन्होंने विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाणपत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किए।
विशिष्ट अतिथि श्री धींगरा जी ने खिलाड़ियों को भविष्य में और ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएँ दीं तथा निर्णायकों व तकनीकी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
🤝 सफल आयोजन के पीछे समर्पित टीम
ईस्ट इंडिया एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार और सचिव श्री राजीव बनर्जी के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता का सफल संचालन हुआ।
दोनों पदाधिकारियों ने सभी राज्यों के दल प्रमुखों, प्रशिक्षकों, चिकित्सकों और निर्णायकों का धन्यवाद किया तथा झारखंड सरकार के सहयोग के लिए विशेष आभार जताया।
🇮🇳 देशभक्ति के माहौल में हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां पूरा स्टेडियम देशभक्ति के रंग में डूब गया। इसके बाद सभी विजेता खिलाड़ी पदक व ट्रॉफी के साथ अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना हुए।
🥊 पुरुष वर्ग के परिणाम
लाइट वेट (60 किग्रा)
🥇 आदित्य कुमार (बिहार)
🥈 सुशील कुमार (ओडिशा)
🥉 प्रिंस कुमार शर्मा (बिहार बी), आयुष कुमार (झारखंड)
वेल्टर वेट (65 किग्रा)
🥇 हिमांशु सैकिया (पश्चिम बंगाल)
🥈 मुन्ना कुमार (बिहार)
🥉 राजेश दे (प. बंगाल सी), अरिजीत हेम्ब्रम (प. बंगाल बी)
बैंटम वेट (55 किग्रा)
🥇 मुकु सिंह (बिहार डी)
🥈 सौरभ कुमार (बिहार बी)
🥉 शेखर कुमार, मोहम्मद शाहजहां खान (झारखंड)
लाइट मिडिल वेट (70 किग्रा)
🥇 रोहन (पश्चिम बंगाल)
🥈 ज्ञानेंद्र कुमार (प. बंगाल सी)
🥉 रबी फ्रांसिस, ऋषि (झारखंड)
लाइट हेवी वेट (80 किग्रा)
🥇 सचिन कुमार पांडे (झारखंड)
🥈 चिरंजीत बावरी (पश्चिम बंगाल)
🥉 गणेश गुप्ता, सचिन कुमार (बिहार बी)
हेवी वेट (90 किग्रा)
🥇 प्रियंशु मिश्रा (झारखंड)
🥈 हर्ष आनंद (झारखंड बी)
सुपर हेवी वेट (+90 किग्रा)
🥇 खारानंदा रेगोन (पश्चिम बंगाल बी)
🥊 महिला वर्ग के परिणाम
फ्लाई वेट (51 किग्रा)
🥇 मुस्कान परवेन (बिहार)
🥈 प्रिया राय (प. बंगाल सी)
🥉 तोतान नंदी (पश्चिम बंगाल)
बैंटम वेट (54 किग्रा)
🥇 हाइमंती चटर्जी (प. बंगाल बी)
🥈 अनु प्रिया (बिहार)
🥉 मामोनी गोवाला (पश्चिम बंगाल)