प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आत्मनिर्भर बने रायगढ़ जिले के प्रदीप साहू….

रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता एवं आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम सिद्ध हो रही है। रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर निवासी श्री प्रदीप साहू इस योजना के सफल लाभार्थी हैं। कभी भारी-भरकम बिजली बिल के कारण आर्थिक तंगी का सामना करने वाले श्री साहू आज स्वयं ऊर्जा उत्पादक बन चुके हैं।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उन्होंने अपने मकान की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल स्थापित कराया है। इसके परिणामस्वरूप उन्हें न केवल बिजली बिल की झंझट से मुक्ति मिली है, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा उत्पादन से आर्थिक लाभ भी हो रहा है।
जून 2025 में उनके सोलर पैनल से 285 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें 398 रूपये की छूट प्राप्त हुई और उनका बिजली बिल 165 रूपये ऋणात्मक आया। इसी प्रकार जुलाई 2025 में 239 यूनिट उत्पादन से 352 रूपये की छूट प्राप्त हुई और बिल 148 रूपये ऋणात्मक रहा। इस प्रकार लगातार दो महीनों में श्री साहू को बिजली बिल चुकाने के बजाय अतिरिक्त उत्पादन के लिए क्रेडिट प्राप्त हुआ।
श्री प्रदीप साहू जिले के अन्य उपभोक्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनका कहना है कि इस योजना ने उन्हें ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर किया है और घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान की है। साथ ही, सौर ऊर्जा अपनाने से पारंपरिक ऊर्जा उत्पादन पर निर्भरता कम हो रही है और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।