बिलासपुर

*जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को लेकर एस‌एसपी सिंह सख्त: दो थाना प्रभारी लाइन हाजिर, दो आरक्षक निलंबित*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने रतनपुर थाने के दो आरक्षक को निलंबित कर दिया, साथ ही रतनपुर थाना प्रभारी नरेश चौहान को लाइन अटैच कर दिया है। आरोप है कि शराब तस्कर को छोड़ने के लिए दोनों आरक्षकों ने 40 हजार रुपए वसूले थे। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों को जीरो टालरेंस की नीति के तहत काम करने की हिदायत दी है। उन्होंने अवैध वसूली की शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है।

लेकिन, पुलिस कप्तान के कड़े रुख अपनाने के बाद भी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार पुलिसकर्मियों की मनमानी व अवैध वसूली की शिकायतें पुलिस कप्तान तक पहुंच रही है।

दरअसल, रतनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम ने 22 अगस्त को ग्राम कुआंजती में कोचिए को 50 लीटर अवैध शराब पकड़ा था। दोनों पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करने के बजाए 40 हजार रुपए लेकर शराब तस्कर को छोड़ दिया, इतना ही नहीं उससे जब्त शराब दूसरे कोचिए को बेच दिया।

गांव के लोगों ने पोड़ी के जंगल से दोनों आरक्षकों से शराब लेकर जा रहे कोचिए को पकड़ लिया। जिसके बाद पूरा मामला उजागर हुआ। ग्रामीणों ने इस मामले को गांव में ही सुलझाने के लिए 23 अगस्त की रात पंचायत बुलाई गई। इसमें सरपंच, उपसरपंच व पंच सहित अन्य लोग शामिल हुए।

उन्होंने दोनों आरक्षकों को गांव में बुलाया, जहां उन्होंने लोगों से माफी भी मांग ली। लेकिन, इसकी जानकारी पुलिस कप्तान रजनेश सिंह तक पहुंच गई। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरक्षकों संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम को सस्पेंड कर दिया।

वहीं, पुलिसकर्मियों पर नियंत्रण नहीं रख पाने की वजह से थाना प्रभारी नरेश चौहान को लाइन हाजिर कर दिया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थ संजय सिंह राजपूत को रतनपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

पिछले सप्ताह तीज पर्व पर महिलाओं और उनके परिजन से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया था। हिर्री थाना प्रभारी अवनीश पासवान के साथ पुलिसकर्मियों ने रायपुर नेशनल हाईवे पर वाहन चेकिंग पाइंट लगाया था, जहां तिजहारिन महिलाओं और उनके परिजन को परेशान किया गया। जिसकी जानकारी समाचार के माध्यम से एसपी को मिली।

इस मामले में पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने टीआई अवनीश पासवान को निलंबित कर दिया था। अब उनकी जगह रेंज साइबर थाने में पदस्थ रविशंकर तिवारी को हिर्री थाना प्रभारी बनाया गया है। जबकि, रविशंकर की जगह पुलिस लाइन में पदस्थ रजनीश सिंह को रेंज साइबर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button