*पीएससी कोचिंग छात्र के कमरे में युवती आपत्तिजनक की स्थिति में मिली, हिंदू संगठनों ने विरोध करते हुए पुलिस को सौंपा*
छत्तीसगढ़ उजाला - 8909144444

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा क्षेत्र के बंगालीपारा में पीएससी की कोचिंग करने आए छात्र के कमरे में एक युवती आपत्तिजनक की स्थिति में मिली है। दरअसल, मोहल्ले के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि युवक हर रोज नई-नई लड़कियों को लेकर आता है। साथ ही शराब की बोतलें व अन्य आपत्तिजनक चीजें मोहल्ले में फेंकता है।
इस पर हिंदू संगठन के लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़ लिया। सरकंडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। इसके बाद आनन-फानन में मंगलवार रात 11 बजे कोर्ट खोला गया। कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
बंगाली पार्क के खेत्रपाल गली में सरगुजा के लखनपुर में रहने वाला अर्श अली किराए का मकान लेकर पढ़ाई करता है। वह सरकंडा क्षेत्र के दिल्ली आइएएस एकेडमी कोचिंग क्लास में पीएससी की तैयारी कर रहा है। मोहल्लेवालों ने बताया कि युवक आए दिन अलग-अलग लड़कियों को अपने कमरे में लेकर आता है। उसकी कमरे में शराब और आपत्तिजनक सामान भी रहते हैं। साथ ही इस सामान को वह बाहर मोहल्ले में फेंक देता है।
मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय गोस्वामी को दी। इसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोग और पुलिस की टीम मंलगवार को युवक के मकान पहुंचे। यहां का नजारा देखकर पुलिस भी दंग रह गई। आरोपी युवक अर्श अली एक हिंदू युवती के साथ बिस्तर पर मौजूद था। दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे।
रात 11 बजे कोर्ट में किया गया पेश
इसका लोगों ने वीडियो बना लिया। इसके बाद युवक और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने तत्काल युवक और युवती के स्वजन को पूरे मामले की सूचना दी। इधर माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने रात 11 बजे युवक को सिटी मजिस्ट्रेट आकांक्षा तिवारी के समक्ष पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। युवती को समझाइश के बाद स्वजन के हवाले किया गया है।
कोर्ट ले जाते समय स्वजन पुलिस गाड़ी का करते रहे पीछा
मामला बिगड़ता देख पुलिस ने युवक और युवती के स्वजन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद युवक के स्वजन सरकंडा थाने पहुंच गए। साथ ही पुलिस पर आरोपी युवक को कोर्ट में पेश करने का दबाव बनाने लगे। आखिरकार युवक को पुलिस गाड़ी से लेकर कोर्ट पहुंची। इस दौरान युवक के स्वजन गाड़ी का पीछा करते रहे। पुलिस के मना करने के बाद भी स्वजन नहीं माने। इसे लेकर पुलिस और स्वजन के बीच वाद-विवाद भी होता रहा।
पहले कहते रहे दोस्त हैं, बाद में बताने लगा बहन
पुलिस के साथ पहुंचे मोहल्ले के लोगों ने युवक से युवति के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान वह पहले युवती को अपना दोस्त बता रहा था। जैसे ही मामला पुलिस में पहुंचा वह युवती को अपनी बहन बताने लगा। मोहल्ले के लोगों ने वीडियो दिखाकर युवक और युवती के स्वजन को पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद युवती के परिवार वाले उसे अपने साथ घर ले गए।
बड़ी संख्या में युवक पहुंच गए थाने, जमकर किया विवाद
अर्श अली के पकड़े जाने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में युवक सरकंडा थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे। साथ ही पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाने लगे। ऐसे में पुलिस की ओर से स्थिति को संभालते हुए आरोपी युवक अर्श अली को रात में ही कोर्ट में पेश करना पड़ा।
इधर, स्थानीय लोगों ने अर्श अली की हरकतों पर गहरी आपत्ति दर्ज कराते हुए मोहल्ले में इस तरह की गतिविधियों को रोकने की बात कही। इसके लिए उन्होंने पुलिस और प्रशासन से भी सहयोग मांगा है। साथ ही यह मामला धार्मिक रंग भी लेने लगा है।