बिलासपुर

बड़ी खबर : हत्या का कैदी अंबिकापुर जेल से फरार होकर बिलासपुर पहुंचा कलेक्ट्रेट में किया सरेंडर, फिर थाने के सामने से बाइक पर फरार


बिलासपुर(छत्तीसगढ़ उजाला)-अंबिकापुर केंद्रीय जेल में बंद हत्या के सजायाफ्ता कैदी मुकेश बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार होकर बिलासपुर पहुंच गया। यहां उसने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया, लेकिन चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस और जेल प्रहरियों की लापरवाही के कारण कैदी सिविल लाइन थाना परिसर के बाहर से ही दोबारा फरार हो गया।

सूत्रों के अनुसार, सरेंडर की सूचना न तो अंबिकापुर जेल प्रशासन को दी गई और न ही बिलासपुर पुलिस को इसकी पूरी जानकारी थी। बताया जा रहा है कि जब पुलिस कैदी को थाने ले जाने की प्रक्रिया में थी, तभी वह मौके का फायदा उठाकर एक बाइक पर बैठकर भाग निकला।

इधर, आरोपी की पत्नी ने कलेक्टर को पत्र लिखकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि अंबिकापुर जेल में उसके पति को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, इसी वजह से उसने जेल से भागने का कदम उठाया। महिला ने यह भी कहा कि वह स्वयं अपने पति को सरेंडर कराएगी, लेकिन उसे अंबिकापुर जेल वापस न भेजा जाए, बल्कि बिलासपुर जेल में ही रखा जाए।

वहीं, बुधवार देर शाम जब पुलिस ने मुकेश को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने सेनेटाइज़र पी लिया। उसे तुरंत सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

प्रशासनिक लापरवाही पर उठे सवाल


एक सजायाफ्ता कैदी का दो बार पुलिस की निगरानी में फरार होना जेल सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

प्रशांत गौतम

Related Articles

Back to top button