विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस पर मरवाही प्रखंड राम जानकी मंदिर में भव्य आयोजन

जी. पी. एम.:- 24 अगस्त 2025:
विश्व हिंदू परिषद – मरवाही प्रखंड द्वारा संगठन का स्थापना दिवस रविवार को श्री राम जानकी मंदिर, कोटमी में अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु-भगिनियों ने भाग लेकर हिंदू एकता, सेवा और संस्कृति रक्षण के संकल्प को दोहराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके पश्चात एक धार्मिक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, और राष्ट्र सेवा पर अपने सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
पूरे आयोजन के दौरान भजन-कीर्तन की भक्तिमय प्रस्तुतियों ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इसके उपरांत सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, महाआरती, और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में संत स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य जी, विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और संगठन के उद्देश्यों पर प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया।
विशिष्ट उपस्थिति में मोहिनी शंकर तिवारी जी,समय लाल मिश्रा, बी एल पांडेय सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री प्रकाश साहू द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया, जबकि आयोजन की सम्पूर्ण व्यवस्था जिला सह मंत्री निखिल परिहार जी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस भव्य आयोजन में क्षेत्र के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, युवावर्ग एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनमें सरोज पवार,सागर पटेल,अजीत राय,बृजेश सोनी ,प्रिया त्रिवेदी, अनीता माझी, विनय पांडे, शुभम गुप्ता, देवांश तिवारी, एवं शैलेश जयसवाल रविंद्र कुमार कवर्थ,महेश मिश्रा, राकेश केवट ,प्रहलाद साहू ,कृपाशंकर परिहार, रामकुमार बघेल ,राकेश त्रिपाठी, रमेश गुप्ता, राजेश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, मुकेश जायसवाल प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
यह आयोजन संगठन, संस्कार, और समर्पण की भावना को प्रतिबिंबित करता हुआ एक प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ।