छत्तीसगढ जनसंपर्क

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ में शुरू हुआ ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की चेकिंग…..

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ में शुरू हुआ ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीन की चेकिंग

OFFICE DESK : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा 2023 की तैयारी के सिलसिले में कलेक्टोरेट सारंगढ़ के समीप कृषि उपज मंडी परिसर के वेयर हाउस में वोटिंग मशीनों का प्रारंभिक चरण पर जांच 18 जून को शुरू किया गया है, जो 24 जून तक प्रातः 9 बजे से शाम 7 बजे तक होगा।

इस कार्य में 14 इंजीनियरों के टीम को स्कूल शिक्षा विभाग के 31 मास्टर ट्रेनर के साथ राजस्व, निर्वाचन और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

एफएलसी कार्य- यह ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट मशीनों का प्रारंभिक स्तर पर जांच (फर्स्ट लेवल चेकिंग) है। इसमें मशीनों की सफाई के बाद प्री-एफएलसी के तहत सीयू, बीयू और व्हीव्हीपैट की जांच की जाती है,

फिर कई चिन्ह को लोड किया जाता है, जिसका प्रसारण कक्ष के एलईडी में ऑनस्क्रीन की जाती है। मशीनों में वोटिंग का मॉक टेस्ट किया जाता है, इन जांच स्तरों के किसी भी स्तर पर मशीनों के फेल होने पर रिजेक्ट कर वापस किया जाता है और जांच में पास होने पर आगे के स्तर में जांच के सभी चरणों को पूरा किया जाता है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button