
छत्तीसगढ़ उजाला
नई दिल्ली की 16 अगस्त 2025 की प्रमुख खबरें इस प्रकार हैं:
– *सीबीआई की कार्रवाई*: सीबीआई ने 26 साल से फरार हत्या के आरोपी मोहम्मद दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया है। दिलशाद ने सऊदी अरब में हत्या की थी और बार-बार अपना पासपोर्ट बदलकर बच निकलता रहा¹।
– *दिल्ली में यमुना का जलस्तर*: दिल्ली में यमुना का जलस्तर शुक्रवार को एक मीटर से ज्यादा बढ़ गया, जो इस मौसम के उच्चतम स्तर को छू गया और इस साल तीसरी बार “वॉर्निंग लेवल” को पार कर गया।
– *दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री की भारत यात्रा*: दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून अपनी पहली भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे। भारत-दक्षिण कोरिया विशेष रणनीतिक साझेदारी मज़बूत और भविष्य की ओर अग्रसर है²।
– *दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी*: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून की वापसी होली है। कई जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है³।