*गाड़ी में टक्कर लगने की बात को लेकर एसपी दफ्तर में पदस्थ आरक्षक का सिर फोड़ा बदमाशों ने, मामला दर्ज जांच जारी*
छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर आज-कल फिर से चाकूबाजी की घटनाएं अलग-अलग जगहों से सामने आ रही है। जहां मंगलवार (12 अगस्त) को गाड़ी की टक्कर के बाद कुछ बदमाशों ने मिलकर एक आरक्षक का सिर फोड़ दिया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मामले में घायल जवान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार, कश्यप कॉलोनी में रहने वाला दिलीप सिंह आरक्षक के पद पर कार्यरत है। वह पुलिस अधीक्षक दफ्तर में पदस्थ है। 12 अगस्त की रात वह मार्केट जाने के लिए कार में बैठ कर परिवार के सदस्यों का इंतजार कर रहा था।
तभी कॉलोनी के ही हिमांशु वर्मा स्कूटी से आया और कार को टक्कर मार दी। आरक्षक ने उसे ठीक से गाड़ी चलाने को कहा। इतने में उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। जिसके बाद हिमांशु ने मोहल्ले के आयुष वर्मा और धीरज प्रजापति सहित अपने दोस्तों को बुला लिया।
फिर सभी युवक मिलकर आरक्षक के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान लड़कों ने आरक्षक का सिर फोड़ दिया। मारपीट होते देख आसपास के लोग बीच बचाव करने आए, तब युवकों ने उनके साथ भी धक्कामुक्की की। फिर भाग गए।
घायल आरक्षक ने घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।