बिलासपुर

*बाइक टकराने को लेकर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला कर दिया, पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर जूलूस निकालकर न्यायालय में किया पेश*

छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर में मारपीट-चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां घटना में बाइक टकराने को लेकर बदमाशों ने पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।  मामले में घायलों ने जैसे-तैसे पहुंचकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़कर शहर भर में उनका जुलूस निकाला। वहीं, इनमें एक बदमाश पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए खुद पर चाकू से हमला कर पीड़ित होने का नाटक कर रहा था।

दरअसल, मोपका का रहने वाला प्रखर शर्मा (19) अपने पिता उमेश शर्मा के साथ बिलासपुर आया था। 11 अगस्त की रात करीब 8 बजे दोनों बाइक से मोपका लौट रहे थे। दोनों जूना बिलासपुर नागोराव शेष स्कूल के पास पहुंचे थे। तभी गली से बाइक (CG10 BX 8253) पर फजलबाड़ा का रहने वाला सैफ खान उर्फ सैफू (25) निकला। प्रखर ने ब्रेक लगाकर अपनी बाइक रोकी।

इतने में सैफ उसे गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर सैफ ने वहां खड़े अपने दोस्त अरमान खान (19) और अमन भौरे (22) को बुलाकर मारपीट शुरू कर दी। तीनों ने मिलकर मौके पर बटन चाकू निकाला और प्रखर और उसके पिता पर चलाया। घटना में पिता को चोट लगी।

इसके बाद तीनों युवक मौके से भाग निकले। प्रखर तुरंत पिता को लेकर कोतवाली थाने पहुंचा और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर पुलिस ने अगले दिन तीनों चाकूबाजों का जुलूस जूना क्षेत्र में निकाला। इसके बाद कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दाखिल कराया।

पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी सैफ भी खुद पर चाकू से वार कर थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को विवाद के दौरान बीच बचाव करते समय चाकू लगने की बात बताई। लेकिन, पुलिस की पूछताछ में आरोपी फंस गया और साथियों के साथ पकड़ा गया।

Related Articles

Back to top button