ब्रेकिंग न्यूज

एसएससी और एमपी पीएनएसटी में अनियमितताओं के खिलाफ नेयू ने सौंपा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन….

छत्तीसगढ़ उजाला

रीवा। देशभर की प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और तकनीकी खामियों के विरोध में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (नेयू) के नेतृत्व में रीवा में छात्रों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में विशेष रूप से एसएससी परीक्षाओं में पेपर लीक, निजी कंपनियों द्वारा अव्यवस्थित परीक्षा संचालन, तकनीकी गड़बड़ियों और मध्य प्रदेश पीएनएसटी 2022 परीक्षा की काउंसलिंग में हो रही अत्यधिक देरी जैसे गंभीर मुद्दों को उठाया गया।

नेयू के जिला अध्यक्ष निखिल शिवा मिश्रा ने बताया कि देश के लाखों प्रतियोगी छात्रों की मेहनत एक अपारदर्शी और असंवेदनशील प्रणाली की भेंट चढ़ रही है। एसएससी जैसी केंद्रीय परीक्षाओं में बार-बार पेपर लीक, परीक्षा रद्द होने की घटनाएं और निजी कंपनियों की मनमानी ने युवाओं के भविष्य को अंधकारमय बना दिया है। वहीं, एमपी पीएनएसटी 2022 की छात्राएं दो वर्षों से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने की प्रतीक्षा कर रही हैं, जो कि एक सीधा अन्याय और प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है।

ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने सरकार से मांग की कि परीक्षा संचालन का जिम्मा पारदर्शी एजेंसियों जैसे टीसीएस को सौंपा जाए तथा एडुक्विटी जैसी विवादित और अपारदर्शी कंपनियों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए। साथ ही, परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त एक स्वतंत्र परीक्षा नियामक आयोग के गठन की मांग भी की गई, जिससे भविष्य में इस प्रकार की अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को रोका जा सके। साथ ही यह भी मांग की गई कि एमपी पीएनएसटी 2022 की काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया अविलंब शुरू की जाए ताकि छात्राओं का शैक्षणिक भविष्य और अधिक बाधित न हो।

नेयू ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की गई, तो छात्रों के साथ मिलकर प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अर्पित तिवारी, प्रियांशु मिश्रा, आदर्श मिश्रा, अतुल तिवारी, उदय शुक्ला, विकेश रावत और प्रांशु उपस्थित रहे।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button