बिलासपुर

*क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी के ऊपर लगे आरोप को सोलर सप्लायर एसोसिएशन ने किया ख़ारिज….. जारी किया खंडन पत्र….*

छत्तीसगढ़ उजाला - 8909144444

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ क्रेडा के अध्यक्ष पर लगे आरोप पर अब सोलर सप्लायर ऐसोसिएशन ने खंडन पत्र जारी किया है।जिसमे उनका कहना है कि सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है कि माननीय मुख्यमंत्री जी को जनदर्शन में एक फर्जी आवेदन प्रस्तुत किया गया है। जिसमें आवेदनकर्ता के रूप में समस्त इकाई दर रायपुर दर्शाया गया है तथा क्रेडा के माननीय अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी के बारे में शिकायत की गई है। हमारा संगठन क्रेडा में कार्यरत समस्त ठेकेदार इकाईयों का एकमात्र पंजीकृत संगठन है तथा हमें माननीय अध्यक्ष महोदय, क्रेडा पर पूरी तरह से विश्वास है कि वे क्रेडा जैसी प्रतिष्ठित संस्था की उन्नत्ति एवं राज्य में संस्था को योगदान को ऊँचाई पर ले जाने में अपने अनुभवों का लाभ पहुँचायेंगे।

उपरोक्त शिकायत में दर्शित बातों का स्पष्ट रूप से खण्डन करते हैं कि शिकायत में दी गई जानकारी अनुचित, निराधार एवं पूर्णतः असत्य है। शिकायती पत्र में आवेदनकर्ताओं के स्पष्ट नाम या पता नहीं है, जिससे यह प्रमाणित है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय की छबि को खराब करने अथवा अन्य कारणों से ऐसी झूठी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रेषित की गई है। अतः ऐसी दुर्भावनापूर्ण शिकायत पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही किये बिना नस्तीबद्ध किये जाने के निर्देश प्रसारित करने का कष्ट करेंगे।

अब इस मामले में नया मोड़ आ गया हैं, अब सरकार इस फर्जी शिकायत पर क्या कार्रवाही करेगी यह देखना बाकी हैं।

Related Articles

Back to top button