
कोरबा/पाली (छत्तीसगढ़ उजाला)। कृष्णवंशी यादव समाज कल्याण समिति की हुई बैठक, यह सामाजिक सभा ग्राम भेलवा टिकरा के प्राथमिक विद्यालय के समीप रखा गया। केंद्रीय अध्यक्ष छत लाल यादव के अध्यक्षता में कार्यक्रम को संपन्न किया गया। सामाजिक बैठक में विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की गई और समाज के लोगों का राय जाना गया। साथ ही बैठक का मुख्य स्वरूप पुराने पदाधिकारियों का नया नियुक्ति किया जाना था। इस यादव समाज के बैठक में भारी मात्रा में समाज और समिति के लोग उपस्थित हुए जिसमें मुख्य रूप से फपुर यादव(लिटियाखार अध्यक्ष), भंवर सिंह यादव (सामाजिक कार्यकर्ता) , लारिपारा सोसायटी के कार्यकर्ता संतलाल यादव (अध्यक्ष), घनश्याम यादव(सचिव),अशोक कुमार यादव (उपाध्यक्ष),नर्मदा यादव(कोषाध्यक्ष ), शिवलाल(सभापति )एवं भेलवा टिकरा सोसायटी से नोहर लाल यादव(अध्यक्ष ),राम कुमार यादव(सचिव),धन सिंह यादव(उपाध्यक्ष),प्रताप राम(सभापति), भारत यादव(कोषाध्यक्ष),जोहन लाल(सहसचिव)एवं भारी संख्या में समाज के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए।