बिलासपुर

*”संस्कृति का अपमान बर्दाश्त नहीं”: अभिनेता अखिलेश पांडे ने अनुराग कश्यप के खिलाफ दिया कड़ा बयान, जनता में गूंजा समर्थन*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। बॉलीवुड के विवादित निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने बेहूदा बयान को लेकर कटघरे में हैं। इस बार उन्होंने जिस तरह की टिप्पणी की है, उससे न सिर्फ ब्राह्मण समाज बल्कि भारत की सनातन संस्कृति को मानने वाला हर नागरिक आहत है। उनका बयान स्पष्ट रूप से समाज को बांटने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला है।

देशभर में हो रहे विरोध के बीच छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अभिनेता अखिलेश पांडे ने अनुराग कश्यप को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा- “अगर कोई व्यक्ति अनुराग कश्यप की ज़ुबान काटकर लाता है, तो उसे मैं 1 लाख रुपये नगद दूंगा।”

यह बयान मात्र गुस्से की अभिव्यक्ति नहीं है, बल्कि समाज को जागरूक करने की पुकार है। अखिलेश पांडे ने वह बात कही है जो करोड़ों भारतीय सोच रहे हैं लेकिन कहने से डरते हैं। उनका यह बयान उन कलाकारों के लिए चेतावनी है जो कला की आड़ में धर्म, आस्था और परंपरा का मज़ाक उड़ाते हैं।

आख़िर कब तक सहेंगे संस्कृति का अपमान?
अनुराग कश्यप जैसे फिल्मकारों ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब ही विकृति बना दिया है। हर बार सनातन संस्कृति, देवी-देवताओं और धार्मिक प्रतीकों को टारगेट कर पब्लिसिटी बटोरने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब जनता चुप नहीं है। अखिलेश पांडे जैसे कलाकारों की मुखरता यह दिखाती है कि देश का असली समाज अब जाग चुका है।

जनता का साथ
सोशल मीडिया पर अखिलेश पांडे के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सामने आए हैं। #IStandWithAkhilesh ट्रेंड करने लगा है। लोग कह रहे हैं कि जो कलाकार संस्कृति का अपमान करे, वह कलाकार नहीं, समाज का अपराधी है।

क्या करेंगे प्रशासन?
अब सवाल यह है कि क्या सिर्फ “माफ़ी” मांगना काफी होगा? या ऐसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी जो बार-बार समाज की भावनाओं से खेलते हैं?

Related Articles

Back to top button