छत्तीसगढराज्यरायपुर

*सरकार ने दी बड़ी राहत : 25 अप्रैल से ग्रीष्म कालीन छुट्टी का ऐलान, जानें कब खुलेंगे स्कूल*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी में स्कूल जा रहे छात्रों के लिये खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन छुट्टी घोषित कर दिया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी का आदेश सभी निजी और सरकारी स्कूलों में लागू होगा।

प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से लू चल रही है। तापमान करीब 44 के पास पहुंच गया है। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने पांच दिन पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। आदेश के मुताबिक, प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं के लिए घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन किया है। जिसके तहत 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। यह आदेश शिक्षकों के लिए लागू नहीं होग। विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डकाएं यथावत रहेंगी।

दूसरी ओर स्कूल में लगाए जा रहे समर क्लास बंद की जाएगी। राज्य शिक्षा विभाग ने बच्चों और शिक्षकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समर कैंप आयोजित करने का आदेश वापस ले लिया है। शुरुआत में यह समर क्लास छात्रों की पिछली पढ़ाई की पुनरावृत्ति और नए सत्र की तैयारी के उद्देश्य से रखी गई थी।

समर क्लास से बच्चों में नेतृत्व, आत्मविश्वास और रचनात्मकता जैसे गुणों को विकसित करना था। प्रदेश में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों समेत छात्रों के परिजनों ने इसका विरोध किया। इसके बाद से समर कैंप आयोजित करने का आदेश वापस ले लिया है।

Related Articles

Back to top button