रायपुर

*शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय में दंत शल्य चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शासकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय मुख्य स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत 20 चिकित्सकों ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में विभागाध्यक्षों के मार्गदर्शन में आधुनिक चिकित्सा पद्धति का प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रोस्थोडॉन्टिक्स, पेरियोडेंटिक्स, ओरल सर्जरी, कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री, ओरल डायग्नोसिस और पीडोडोन्टिक्स , ओरल पैथोलॉजी, कम्युनिटी डेंटिस्ट्री विभाग में 3 मार्च से लेकर 8 मार्च तथा 17 मार्च से 22 मार्च तक कुल 12 दिनों तक दिया गया । प्रशिक्षण के दौरान दंत शल्य चिकित्सकों ने अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति जैसे विभिन्न प्रकार के फ्लैप डिजाइन, शल्य प्रक्रिया, जॉ रिलेशन, आधुनिक रूट कैनाल का ज्ञान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि इस प्रकार का प्रशिक्षण महाविद्यालय में पूर्व में भी दिया जाता था, परन्तु कोरोनकाल के दौरान यह प्रशिक्षण बंद था अब वापस ये यह प्रशिक्षण महाविद्यालय में प्रारंभ हो गया है। 3 मार्च से लेकर 8 मार्च तक प्रथम बैच तथा 17 मार्च से 22 मार्च तक द्वितीय बैच को प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षित दंत शल्य चिकित्सक अब नए इलाज पद्धति से छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देंगे जिससे ग्रामीण एवं वनांचल क्षेत्रों के मरीजों को लाभ पहुंचेगा। प्रशिक्षित दंत शल्य चिकित्सक इस प्रशिक्षण से काफी प्रसन्न नजर आए साथ ही साथ इस तरह के प्रशिक्षण भविष्य में भी होने की इच्छा जाहिर की। प्रशिक्षण के अंतिम दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र वाढेर ने प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और यह उम्मीद भी जताया कि प्रशिक्षित दंत चिकित्सक इस प्रशिक्षण से वनांचल एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभान्वित करेंगे।

Related Articles

Back to top button