एनआरडीए के अफसरों का कमाल……अच्छी सड़क के ऊपर सड़क निर्माण…..वाह रे सुशासन……छत्तीसगढ़ भी अजब ग़ज़ब हैं….यहां केवल अफसर अपनी मनमानी करते ही नजर आते हैं.

छत्तीसगढ़ की अपनी अलग ही कहानियां हैं.सरकारी विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार की चर्चा को लेकर विधानसभा में गर्माहट भी बनी हुई है.प्रदेश में नयी सरकार के आने के बाद कहीं बदलाव आएगा ऐसा लोगों को लगा था पर आज भी सत्ता में वहीं खेल चल रहा है. मंत्रियों के चेहरे तो बदल गए पर अफसरों की टोली तो वो ही है.आम आदमी अपनी समस्याओं में ही जुझ रहा है. धूल भरी सड़कों में चलना उसकी मजबूरी ही हैं. उसको सही करने के बजाय सही सड़क को ही बना रहे हैं अफसर पहले की तरह आज भी मस्त है उनको कोई फर्क़ नहीं पड़ता.हर दिन सुशासन की सरकार में अफ़सरान का खेल जनता के सामने आ ही रहा है.अब नया रायपुर एयरपोर्ट की बेहतरीन सड़क जो की बिना गड्ढों की थी.अब उसको बनाने में करोडों रुपये फूँके जा रहे हैँ जो अपने आप मे समझ से परे हैं.क्या मार्च समाप्ति का खेल हो रहा हैं.

विधानसभा सत्र के चलते जब इतनी बड़ी हिमाकत अफसर कर सकते हैं तो आप समझ सकते हैं कि यह लोग भ्रष्टाचार करने के लिए क्या नहीं कर सकते.सरकार ईमानदार होने की बात तो करती है पर वहीं बड़ा खेल खुलकर किया जा रहा है.माननीय मंत्री जी ऐसे में राज्य तो प्रगति नहीं कर पाएगा.आप बजट को हस्तलिखित में पेश करने me इतनी मेहनत कर रहे है.वहीं आपके विभाग में खेला किया जा रहा हैं. आपको इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता हैं.आप के विभाग में ही यह मनमानी अफसरों के द्वारा की जा रही है.खराब सड़क को दुरुस्त करने के बजाय अच्छी खासी सड़क के ऊपर डामरीकरण करना समझ से परे है.आखिर इस खेल में कौन लोग शामिल है.इस की जांच कौन करवाएगा?
Back to top button