मुंगेली

*कट्टे और चाकू की नोंक पर प्रधान पाठक से सोना चांदी नगदी समेत लाखों की लूट, आरोपित गिरफ्तार एसपी ने किया खुलासा*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

मुंगेली (छत्तीसगढ़ उजाला)। चाकू और कट्टे की नोंक पर प्रधान पाठक के घर वालों को बंधक बनाकर कर लूटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, 19.02.25 द्वारिका प्रसाद वैष्णव पिता लखन दास निवासी 62 वर्ष निवासी मसना थाना लोरमी जिला मुंगेली में रहते हैं और प्रधान पाठक द्वारिका ने पुलिस को बताया कि वे दिनांक 18.02.25 को रात्रि करीबन 08.00 बजे किराना दुकान से समान लेकर अपने घर आए तो उन्होंने देखा कि घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद था जिसे अंदर से खोलने पर दरवाजा के पीछे छिपे दो नकाबपोश लुटेरे प्रधान पाठक को अंदर ले गये एवं उनकी पत्नी को चाकू और कट्टे की नोक पर धमकाकर घर अंदर आलमारी में रखे गहने लगभग 10 तोला सोना और चांदी 01 किलो चांदी कीमती करीबन 08 लाख रूपये एवं नगदी रकम 03 लाख जुमला कीमती 11 लाख रूपये लूट कर प्रधान पाठक और उसकी पत्नी को घर अंदर बंद कर बाहर से दरवाजा की कुण्डी लगाकर भाग गये कि शिकायत पर अपराध कमांक 85/2025 धारा 309 (4), 331 (6), 127 (2) बीएनएस के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस की विवेचना पर पूर्व प्रकरण में संलिप्त संदेही राजकुमार कश्यप पिता सीताराम उम्र 55 साल साकिन ठरकपुर थाना लोरमी को संदेह में पूछताछ करने पर आरोपी राजकुमार कश्यप और साथी तौहीद खान जद व जद का साथी को बुलवाकर द्वारिका वैष्णव के घर लूटपाट करना स्वीकार किया तथापि लूटे गये रकम मे से 25000/ रूपये को प्राप्त करना बताया तथा बाकी रकम में से 11000/ रूपये को खर्च हो जाना तथा तीनो आरोपी को फरार होना बताया, राजकुमार कश्यप के कब्जे से 14000 रूपये को जप्त किया गया है। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध का सबूत पाये जाने से आरोपी राजकुमार कश्यप के बयान के अनुसार अन्य आरोपित की तलाश कर एक अन्य आरोपी तौहीद खान पिता अकबर खान को इंदाबानी मोड़ थाना सोम्मनी नेशनल हाईवे मे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से पुलिस को सोने का झुमका 01 जोडी किमती लगभग 1.5 लाख 01 नंग नथनी किमती लगभग 26 हजार 01 नंग अगूठी किमती लगभग 47 हजार 01 नेग लाकेट किमती लगभग 13 हजार 01 सेट चोकर किमती लगभग 02 लाख 78 हजार तथा चांदी का 02 जोडी लच्छा किमती लगभग 60 हजार 01 जोडी पायल किमती लगभग 27 हजार 01 नंग करधन किमती लगभग 20 हजार 01 जोडी पायल किमती जगभग 03 हजार 01 नंग कटोरी किमती लगभग 500 सौ बिछिया 02 जोडी किमती लगभग 500 सौ चम्मच 03 नंग किमती लगभग 500 सौ की-रिंग 02 नंग किमती लगभग 02 हजार चुडा 02 जोडा किमती लगभग 01 हजार मुकुट 01 जोडी किमती लगभग 02 हजार तथा 02 नंग मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त 02 मो.सा तथा लूट के नगदी रकम 90 हजार को अपने एचडीएफसी बैंक के खाता मे जमा करना एवं 1300 रूपये जुमला किमती 734000 लगभग व 01 नग देशी कट्टा आरोपी के कब्जे से जब्त और गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

क्राईम हिस्ट्री :-

उक्त दोनो आरोपियों द्वारा वर्ष 2013 में गैंग्सटर उपेन्द्र सिंह उर्फ कबरा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के लिए ट्रेनहाईजैक किया गया था एवं वर्ष 2014 में दुर्ग जिले में ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुई रॉबरी की घटना में हथियार उपलब्ध कराया गया था। उक्त आरोपियों द्वारा कोरबा, राजनांदगांव एवं अन्य जिलों में भी लूट, डकैती जैसे कई गंभीर अपराधो को अंजाम दिया जा चूका है।

Related Articles

Back to top button