
*छत्तीसगढ़ उजाला*
…….
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और मिशेल ओबामा के रिश्तों में कड़वाहट आ गई है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों अलग हो सकते हैं. दरअसल बराक और जेनिफिर को लेकर चल रही अफवाह की वजह से दोनों का आपस में तालमेल बैठाना मुश्किल हो रहा है. सोशल मीडिया पर चल रही इन अफवाहों के बाद मिशेल ओबामा ने महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रमों में उपस्थित होने से भी इनकार कर दिया था.
‘इनटच मैगजीन’ ने बराक और जेनिफिर की केमिस्ट्री को लेकर एक कवर स्टोरी की थी. रडार ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में ओबामा दंपति के बीच रिश्तों में दूरियां आ गई हैं. इन अफवाहों के बाद मिशेल ओबामा 20 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुई थीं. हालांकि इंटरनेट पर ये भी कहा गया कि मिशेल को ट्रंप का जीतना पसंद नहीं आया.
2007 में ओबामा और जेनिफर की हुई थी पहली मुलाकात
पिछले कुछ वर्षों में दोनों की सार्वजनिक उपस्थिति कम हो गई है, जिससे पता चलता है कि उनके रिश्ते में खटास आ गई है. जबकि कई रिपोर्टें इस बात की पुष्टि करती हैं कि बराक और जेनिफर के बीच कुछ केमिस्ट्री है. हालांकि जेनिफेर इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. पिछले साल अक्टूबर में जिमी किमेल शो में उनसे इन अफवाहों के बारे में पूछा गया और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैं उनसे (ओबामा) एक बार मिल चुकी हूं. मैं मिशेल को उनसे ज्यादा जानती हूं.” रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर और बराक की मुलाकात एक बार 2007 में एक हॉलीवुड गाला में हुई थी.