बिलासपुर

*पत्रकार से शराब पीने के लिए पैसो की मांग करने वाला युवक आरोपी पुलिस की हिरासत में…*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के बिल्हा थाना क्षेत्र में पत्रकार से शराब पीने के लिए पैसा मांगने वाले युवक को बिल्हा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

दरअसल, मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमल किशोर गर्ग पिता कन्हैयालाल गर्ग उम्र 65 वर्ष निवासी थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (हरिभूमि पत्रकार) ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 03.11.2024 के रात्रि 10.00 बजे मनहरण बंजारे उनके घर के पास आकर बहुत पैसा कमा रहे हो शराब पीने के लिये पैसा दो जिसे मना करने पर मनहरण बंजारे द्वारा माॅ बहन की गंदी गंदी गालियाॅ देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया है थाना प्रभारी द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुये आरोपी मनहरण बंजारे की तलाश कर थाना लाकर पूछताछ की पर आरोपित ने पैसो की मांग कर मारपीट करना स्वीकार किया। तब थानाध्यक्ष ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है।

पूर्व में भी दर्ज हैं अपराधिक मामले…

आरोपी मनहरण बंजारे का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है जिसमें थाना पथरिया जिला मुंगेली में अपराध क्रमांक 592/17 धारा 363, 366, 34, 365, 342, 506, आईपीसी कायम है, जो माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। इसी प्रकार थाना पचपेड़ी के अपराध क्रमांक 40/22 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी अधिनियम में आरोपी की मोटरसाइकिल अवैध शराब के परिवहन करते पाए जाने पर मोटरसाइकिल को राजसात की कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी :- 

मनहरण बंजारे पिता गणेश बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी उडगन थाना बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.)

 

Related Articles

Back to top button