मध्यप्रदेशराज्य

तिखवा गांव में खेलते-खेलते आठ साल की बच्ची कुएं में गिरी, मासूम की मौत से सदमे में परिवार

शहडोल ।   शहडोल जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के तिखवा गांव में एक दुखद घटना घटित हुई है। खेलते-खेलते 8 वर्षीय बच्ची महिमा सिंह कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार महिमा अपने माता-पिता के साथ खाना खाने के बाद आंगन में खेलने के लिए गई थी। बारिश के कारण आंगन में कीचड़ था, और खेलते समय महिमा का पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गई। कुएं में कोई दीवार (जगत) नहीं थी, जिससे सुरक्षा नहीं हो सकी। बच्ची के गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर आए और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पपौंध थाना प्रभारी एमएल वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। गांववासी परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

News Desk

Related Articles

Back to top button