मध्यप्रदेशराज्य

पिता की लाइसेंसी बंदूक से छात्र ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

ग्वालियर। महाराजपुर थाना इलाके की गुरु कृपा नगर में सेना से रिटायर्ड मुकेश सिंह का बेटा मोहित लोधी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सब कुछ अच्छे से चल रहा था, लेकिन बीती रात को छात्र के माता-पिता बाजार गए थे तो उस दौरान उसने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।गोली चलने की आवाज आज पड़ोस के लोगों ने भी सुनी, लेकिन उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने छात्र के रूम की तलाशी ली, जहां मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस अब छात्र के मोबाइल की डिटेल निकालने में जुटी है। मृतक छात्र माता-पिता की इकलौती संतान था। घटना के बाद मां और पिता बेसुध पड़े हुए हैं। पिता का सपना बेटे को आईपीएस बनना था।वहीं इस घटना को लेकर सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार ने बताया है कि आचार संहिता के दौरान लाइसेंसी बंदूक महाराज पर थाने में जमा कराई गई थी, लेकिन 22 जून को ही थाने में जमा पिस्टल घर लेकर आए थे और यहां अपनी अलमारी में रख दी थी। इसी बंदूक से उनके बेटे ने अपनी कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इस पूरे मामले की अभी जांच की जा रही है।

News Desk

Related Articles

Back to top button