मध्यप्रदेशराज्य

शख्स को जिस सांप ने काटा उसे ही लेकर अस्पताल पहुंचा

अजयगढ़ के माधौगंज में रहने बाला बबलू सोनकर पिता बैजू सोनकर उम्र 24 वर्ष अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पन्ना रोड स्थित श्मसान घाट पहुंचा था। जिसे अचानक एक एक विषैले सांप ने पैर में काटा और भागने लगा।तब युवक ने देखा कि उसे सांप ने काट लिया है तो तत्काल युवक ने हिम्मत दिखाते हुए रिश्तेदारों की मदद से काटने वाले सांप को ही पकड़कर अपने साथ बोरी में भरकर अजयगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद पहुंच गया, जिससे वहां हड़कंप मच गया। युवक ने डॉक्टर को सांप के काटने की जानकारी दी और डॉक्टर को भी दिखाया। डॉक्टरों के द्वारा युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है, फिलहाल युवक स्वस्थ बताया जा रहा है, इस घटना को देखने लोगों का तांता लग गया।

News Desk

Related Articles

Back to top button