छत्तीसगढरायपुर

सड़क हादसा : मोटरसाइकिल को टक्कर मार पलटा ट्रक, तीन की हुई मौत

अंबिकापुर – रामानुजगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजपुर व बलरामपुर के बीच भेड़ाघाट मोड़ पर अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक सीधे पेड़ से टकरा पलट गया। दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक व उसकी बड़ी मां , ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक का क्लीनर घायल हुआ है। उसे अंबिकापुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

झारखंड के गढ़वा निवासी रतन केसरी (32) , अपनी बड़ी उषा देवी (60 ) को लेकर मोटरसाइकिल से राजपुर आ रहा था। राजपुर निवासी बबलू केसरी के यहां जन्मदिन का कार्यक्रम था। इसी कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था।

दुर्घटना में ट्रक चालक बबलू यादव (35) के साथ रतन केसरी व उषा देवी की मौत हो गई। क्लीनर अभय कुमार (22) गंभीर रूप से घायल हो गया था। ट्रक में रायपुर से लोहे का एंगल लेकर बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख मेडिकल कालेज अस्पताल शिफ्ट किया गया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में चालक फंस गया था। उसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया था।

दुर्घटना की खबर पर राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम भी घटनास्थल पहुंची थी। पुलिस की उपस्थिति में मार्ग पर आवागमन सामान्य रूप से बहाल किया गया।एक अन्य दुर्घटना में राजपुर निवासी मंजीत एक्का (34) की वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मध्य रात्रि के बाद वह पैदल ही अपने घर जा रहा था। किसी वाहन ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी थी। वह सड़क किनारे पड़ा हुआ था। पुलिस टीम ने उसे राजपुर अस्पताल पहुंचाया था। यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर राजपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

News Desk

Related Articles

Back to top button