मध्यप्रदेशराज्य

दमोह छतरपुर हाईवे पर ई-रिक्शा से भरे कंटेनर में लगी आग

दमोह छतरपुर हाईवे पर जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत चंपत पिपरिया गांव के पास ई रिक्शा से भरे कंटेनर में बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग टायरों से होते हुए आगे बढ़ रही थी, जिस पर फायर बिग्रेड की मदद से काबू पाया लिया गया। जिससे बड़ी घटना होने से टल गई।जानकारी के अनुसार कंटेनर क्रमांक एचआर 38 एक्स 0550 दिल्ली से विशाखापट्टनम ई रिक्शा लेकर जा रहा था। शुक्रवार शाम दमोह के चंपत पिपरिया गांव के पास कंटेनर के पहुंचते ही 11 केवी बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से उसके पीछे वाले टायर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया और लपटें ऊपर उठने लगीं।मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया। मायसीमेंट सीमेंट फैक्ट्री की फायर ब्रिगेड और दमोह पुलिस कंट्रोल रूम से फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग पर काबू पाया गया। जिससे लाखों का सामान जलने से बच गया। बताया गया कि चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। इस दौरान नरसिंहगढ़ पुलिस मौके पर मौजूद रही।

News Desk

Related Articles

Back to top button