*जुआ खेलते पकड़ाये जाने पर दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनो को निलंबित कर दिया*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोनी स्थित सुरक्षा बल वितरण केन्द्र में जुआ खेलते पकड़ाये जाने पर दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल एवं कमलेश सूर्यवंशी को निलंबित कर पुलिस लाईन में अटैच कर दिया है। आरक्षक अविनाश कुमार चंदेल (आर. क्र 140) की वर्तमान पदस्थापना सिविल लाईन थाना बिलासपुर एवं आरक्षक कमलेश सूर्यवंशी (आर क्रमांक 1098) की पदस्थापना थाना सरकण्डा में है।
जुआ खेलते पकड़ाये जाने पर दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनो को निलंबित कर दिया… @DPRChhattisgarh@AwanishSharan @ECISVEEP
छत्तीसगढ उजाला
👇👇👇https://t.co/irsidPgfo7 pic.twitter.com/EcttvrYO45— Prateek Soni (@PrateekSoni2090) May 6, 2024
गौरतलब है कि दोनों आरक्षकों की ड्यूटी मतदान दलों के साथ सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाने के कार्य में लगाई गई थी। दोनों आरक्षक चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गये वाहनों के चालकों के साथ जुआ खेलते पाये गये। एसपी ने सिविल लाईन थाना के नगर पुलिस अधीक्षक को आरक्षकों के कदाचरण की जांच कर 10 दिनों में प्रमाण सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।