ढाई क्विंटल रेलवे का और अतिरिक्त दस टन लोहा चोरी हुआ कबाड़ी से हुआ जब्त, आरपीएफ पहुंची तो हुई कार्रवाई, अब तक चहेतों को मिल रहा था अभयदान
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। हिर्री क्षेत्र में आरपीएफ और पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश दी है। पुलिस ने रेलवे के सामान और चोरी के कबाड़ समेत करीब 10 क्विंटल लोहे का सामान जब्त किया है। पुलिस ने कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके साथ ही आरपीएफ ने रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है।
आरपीएफ भाठापारा पोस्ट में सूचना मिली थी कि रेलवे के लोहे को चोरी कर हिर्री क्षेत्र के कबाड़ी के पास खपाया जा रहा है। इस पर आरपीएफ की टीम हिर्री पहुंची। आरपीएफ की सूचना पर हिर्री पुलिस की टीम ने पेंड्रीडीह चौक पर स्थित मुस्तकीम कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश दी। आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने कबाड़ी के ठिकाने से ढाई क्विंटल रेलवे में उपयोग होने वाले एंगल का टुकड़ा, रेलवे का फिश प्लेट समेत अन्य सामान जब्त किया है। इसके अलावा करीब 10 टन लोहे के कबाड़ को पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस को आशंका है कि कबाड़ चोरी का है। मामले में आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में कबाड़ी मोहम्मद मुस्तकीम(33) और पीरू शेख(41) निवासी खंडोबा नगर रतनपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
बुधवार को भाठापारा आरपीएफ की टीम कार्रवाई के लिए हिर्री थाने पहुंची। इसके बाद पुलिस ने कबाड़ी के ठिकाने पर कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस पर चहेते कबाड़ियों को अभयदान देने का आरोप लग रहा है। सिरगिट्टी क्षेत्र में कबाड़ियों के कई यार्ड हैं। इन पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। आरोप है कि कई कबाड़ियों के यार्ड में चोरी का माल खपाया जा रहा है। इसकी जानकारी होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।