मध्यप्रदेश जनसंपर्क

Tree Plantation : मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए आँवला, करंज और कचनार के पौधे

भोपाल, 23 जून। Tree Plantation : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आँवला, करंज और कचनार के पौधे रोपे। भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा और इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर सार्थक भगत ने भी पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री के साथ संत कुमार मिश्रा एवं आयुष मुकाती ने अपने जन्म-दिवस और रोहित धारसिया एवं प्रियंका धारसिया ने अपनी विवाह वर्षगाँठ पर पौधे रोपे। इनके परिजन अनिल भार्गव, कौशल्या मिश्रा, रश्मि शुभश्री, अतुल धारसिया और पुष्पा मुकाती भी पौध-रोपण में शामिल हुईं।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button