रायपुर

प्रधान आरक्षक की मनमानी जोरो पर, शिकायतों की जांच के खेल में अपनी दुकानदारी निकालने में यह महाशय काफी तेजतर्रार तेलीबांधा थाना फिर एक बार चर्चा में?…

छत्तीसगढ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। छत्तीसगढ़ की सरकार अपनी बेहतरीन योजनाओं से आये दिन जनता के बीच एक स्वच्छ छवि बनाने का प्रयत्न कर रही है। इसी दिशा में जिले के पुलिस कप्तान अपने अद्भुत कार्यशैली से पहचाने जाते है वही राजधानी के बडे थानों में तेलीबांधा थाने का जिक्र किया जाता है। वीवीआइपी लोगो से घिरा हुआ यह थाना अपनी उलजुलूल कार्यशैली से सदैव चर्चा में बना रहता है।

आज इस थाने की चर्चा यहाँ पदस्थ प्रधान आरक्षक पटेल के कारण बनी हुई है। शिकायतों की जांच के खेल में अपनी दुकानदारी निकालने में यह महाशय काफी तेजतर्रार है।

मीडिया वालों से भी बदतमीजी करने में आगे नजर आ रहे है। इनका यह व्यवहार जनता के प्रति कितना उचित है यह तो आलाधिकारी ही जाने पर यह अपने आपको थानेदार से कम नही समझते है।
आपको बताते चलें कि एक मामले की शिकायत पर मीडिया वाले ने इनसे मामले की जानकारी मांगी पर प्रधान आरक्षक पटेल को यह जानकारी देनी सही नही लगी उनका कहना था कि मैं नाम नही बताऊंगा। जिसकी शिकायत हुई है उससे मिलने के बाद मैं तय करूंगा कि इस मामले में क्या करना है।

मीडिया वाले ने कहा कि आप मुझे शिकायत की कॉपी देखकर बताने का कष्ट करें पर महाशय उसके बाद न ही अपना फ़ोन अटेंड कर रहे है न ही कोई रिप्लाई कर रहे है। अब मीडिया वाले किस्से जानकारी मांगे। यह बात अब उच्च अधिकारियों को सोचनी चाहिए। क्या इस तरह का व्यवहार एक पुलिस कर्मी को शोभा देता है???

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button