गौरव पथ स्थित गोदाम में चोरी पुलिस ने तीन संदेहियों को किया गिरफ्तार कर पूछताछ की तो… चोरी के आठ मामलों का पर्दाफाश
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। गौरव पथ स्थित ठेकेदार के गोदाम में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसकी सूचना पर पुलिस संदेहियों की निगरानी कर रही थी। इसी बीच ठेकेदार के गोदाम में तीन युवक चोरी करने के लिए घुस गए। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी के आठ मामलों का पर्दाफाश हो गया। पुलिस ने मामले में महिला कबाड़ी समेत चार खरीदार को भी पकड़ लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाले ठेकेदार जेके अग्रवाल का गौरव पथ में गोदाम है। चोरों ने उनके गोदाम में लगातार चोरियां हो रही थी। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर संदेहियों की तलाश कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि गोदाम तीन लोग घुसे हुए हैं। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर पवन साहू(18) निवासी चिंगराजपारा, वीरेन्द्र चौहान(23) निवासी तिफरा और चांटीडीह निवासी रोहित तिवारी(22) को पकड़ लिया। पुलिस की टीम तीनों को लेकर थाने आ गई। यहां पर पूछताछ में युवकों ने गोदाम में चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके अलावा युवकों ने अलग-अलग आठ जगहों से लोहे का ग्रील, सेंट्रिंग प्लेट, कार के टायर समेत अन्य सामान पार किया था। इसकी शिकायत थाने में दर्ज है। युवकों ने चोरी के सामान को कबाड़ियों और बर्तन कारोबारियों के पास बेच दिया था। युवकों की निशानदेही पर सरकंडा के यश मेटल के संचालक लक्ष्मण वर्मा, मंगला चौक स्थित डायमंड मेटल के संचालक अंकित अग्रवाल को पकड़ लिया। इसके साथ ही चोरों ने कुछ सामान को कबाड़ी तिफरा परसदा निवासी कबाड़ी सुरेश कोसले और मिनी बस्ती में रहने वाली कबाड़ी रेशम कुर्रे के पास बेच दिया था। पुलिस ने चोरी के सामान खरीदने वाले कबाड़ी और मेटल स्टोर संचालकों को भी गिरफ्तार किया है।