*छ.ग. गृह निर्माण मंडल मंगला की भूमि पर कुछ बिल्डरों द्वारा किया जा रहा अवैध कब्जा, हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने कहा- जल्द होगा सीमांकन कार्य पूरा…*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।बिलासपुर जिले के मंगला स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के द्वारा 82 एकड़ भूमि पर दीनदयाल कालोनी हैं जिसमें कुछ फर्जी बिल्डरों व कुछ असमाजिक तत्वों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिसे अब हटाने की तैयारी चल रही है व सीमांकन कार्य किया जा रहा है लेकिन हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लगातार पत्राचार करने के बाद भी अबतक कार्यवाही नहीं की गई है व सीमांकन कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है, बता दें कि शासन द्वारा आम जनता को किफायती दामों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए योजना के तहत् कालोनी विकसित की गई है जिसमे LIG, MIG, EWS मकानों का निमार्ण किया गया है, जिसमें 82 एकड़ भूमि में कालोनी विकसित की गई है चुकी कालोनी मे बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य नही किया गया है जिसका लाभ उठाते हुए कुछ प्राइवेट बिल्डरों के द्वारा कालोनी के आस पास लगी हुई भूमि पर कब्जा किया गया है जिसमें कई जगहों पर तो मकान बन गए हैं, कुछ जगहों पर कालोनी की सेप्टिक टैंक को तोड़कर रोड निर्माण किया गया है, अब देखने वाली बात यह है कि इसमें कब तक सीमांकन कार्य पूरा होता है व कबतक इन अवैध कब्जाधारियों पर कार्यवाही की जाती है।