चरित्र शंका करते हुए ग्रामीण ने उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया डीजल डालकर शव को जलाने की कोशिश, 12 दिन बाद हुआ गिरफ्तार
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए ग्रामीण ने उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए डीजल डालकर शव को जलाने की कोशिश की। पुलिस ने घटना के 12 दिन बाद हत्या के मामले में ग्रामीण को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 21 अप्रैल को कोटा क्षेत्र के बेलटुकरी स्थित फार्म हाउस में चौकीदार रामफल यादव की जली हुई लाश मिली थी। उसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस की टीम हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान पता चला कि घोंघाडीह में रहने वाले भगेला केंवट(59) की पत्नी से उसका मिलना-जुलना था। पुलिस की टीम ने उससे भी पूछताछ की। इसमें वह गोलमोल जवाब दे रहा था। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर छोड़ दिया। पुलिस की टीम ने उससे मिली जानकारी की तस्दीक की। इसमें पता चला कि वह पुलिस को गुमराह कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम उसे एक बार फिर से थाने लेकर आ गई। यहां पर कड़ाई करने पर उसने बताया कि रामफल का उसकी पत्नी से मिलना-जुलना था। अवैध संबंध की आशंका पर उसने फार्म हाउस में आकर उसके गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद सबूत मिटाने के लिए उसने शव को डीजल डालकर जलाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर धारदार हथियार जब्त कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।