गुजरात के अहमदाबाद से हाल ही में गिरफ्तार किए गए चार श्रीलंकाई नागरिकों पर आईएसआईएस से जुड़े होने का आरोप है। बताया जा रहा था कि वे पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देशों पर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के मिशन पर थे। हालांकि अब इस मामले में श्रीलंका पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। उसने वांछित हैंडलर को गिरफ्तार कर लिया है।एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोलंबो में आपराधिक जांच विभाग ने जेरार्ड पुष्पराजा उस्मान को गिरफ्तार किया है। श्रीलंका पुलिस ने हाल ही में उसके ठिकाने के बारे में किसी भी जानकारी के लिए 20 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की थी।
बता दें, 19 मई को गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सरदार वल्लभभाई पटेल हवाईअड्डे से आईएसआईएस से संबंध रखने वाले चार श्रीलंकाई नागरिकों को पकड़ा था। श्रीलंकाई सुरक्षा बलों को संदेह है कि 46 वर्षीय संदिग्ध ने चार श्रीलंकाई नागरिकों के हैंडलर के रूप में काम किया था।जांच दल की मानें तो आरोपियों ने कुबूल किया कि वे पहले प्रतिबंधित कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन, नेशनल तौहीद जमात (एनजेटी) से जुड़े थे। बाद में वे पाकिस्तानी हैंडलर अबू बक्र अल बगदादी के संपर्क में आए और आईएस में शामिल हो गए। गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लोगों को श्रीलंकाई मुद्रा में चार लाख रुपये का भुगतान किया गया था।