मध्यप्रदेशराज्य

सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण और समय सीमा में करें निराकरण

कटनी : कलेक्ट्रेट कार्यालय के नवीन सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित समय – सीमा की बैठक में कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सी.एम.हेल्पलाईन एवं जुलाई माह की ग्रेडिंग के लंबित प्रकरणों में नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ, जल संसाधन विभाग, माईनिंग इंस्पेक्टर, सामजिक न्याय विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रसाद द्वारा बैठक के दौरान आयोग से प्राप्त शिकायतें और उच्च न्यायालय मंे लंबित एवं प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही कर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।समय-सीमा की बैठक के दौरान जिला पंचायत सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, एस.डी.एम प्रदीप मिश्रा, महेश मंडलोई, राकेश चौरसिया, विंकी उईके सिंहमारे,  जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, लोक सेवा प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, जनपद पंचायतों के समस्त सी.ई.ओ, प्रभारी कार्यपालन यंत्री पी.एच.ई कालू सिंह डामोर, सिविल सर्जन डॉ यशवंत वर्मा, सी.एम.एच.ओ डॉ आठ्या, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहे।

15 दिवस में हटायें शराब दुकान समीक्षा बैठक के दौरान तीन लाइसेंसी कंपोजिट मदिरा दुकान के संचालकों द्वारा सर्वाेच्च न्यायालय एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के सामान्य अनुज्ञप्ति की शर्ताे का उल्लंघन कर दुकानों को पूर्व संचालित स्थल से राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप स्थानांतरित किये जानें संबंधी शिकायत पर कलेक्टर प्रसाद द्वारा 15 दिवस के अंदर दुकानों को निर्धारित स्थल पर शिफ्ट कराने के निर्देश आबकारी विभाग को दिए गए।सीएम घोषणा की अद्यतन जानकारी करें प्रस्तुत कलेक्टर प्रसाद ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम घोषणाओ के संबंध मंे लोक निर्माण विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग सहित अन्य सभी विभाग प्रमुखों को अपने- अपनेे विभाग से संबंधित प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा कर अद्यतन जानकारी से आगामी बैठक में अवगत कराना सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार हेतु करें आवेदन कलेक्टर प्रसाद ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि यदि आपकों ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आपनें अथवा आपके विभाग के किसी अन्य कर्मचारी ने किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है तो इस हेतु आप अथाव संबंधित कर्मचारी इस पुरस्कार हेतु जारी लिंक के माध्यम से आवेदन अवश्य करें।आदर्श ग्रामों की दें जानकारी प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जिले मंे चिन्हित 11 ग्रामों मे से 5 आदर्श ग्रामों में सर्वसुविधा केन्द्रों का चयन कर शेष विकास कार्याे को पूर्ण कराते हुए आगामी बैठक में जानकारी प्रस्तुत करनें के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को दिए गए।चरनोई भूमि से हटायें अतिक्रमण बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकाय के अधिकारियों को चरनोई की भूमि से अतिक्रमण हटानें की कार्यवाही करने तथा खसरा नंबरों की जानकारी एकत्रित करने तथा हर जनपद मे एक- एक एकड़ के गोठान बनानें की नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इन प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर प्रसाद द्वारा जिले के 526 निजी स्कूलों की जांच प्रक्रिया की समीक्षा हर दो दिवस म संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से कराने और निजी नर्सिंग होम के मेडिकल वेस्ट के निरीक्षण कार्य का पर्यवेक्षण भी एसडीएम से करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य खनिज की लेप्स खदानों के प्रकरण भोपाल प्रेषित करने, दूधी परियोजना द्वितीय चरण के लंबित प्रकरणों, एडल्स बीसीजी अभियान की प्रगति, स्थानीय निकाय स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समितियों के गठन की कार्यवाही, वर्ष 2000 से 2024 तक मध्यप्रदेश शासन के विभागों के लिए अर्जित भूमियों का संबंधित विभाग के नाम भू- अभिलेख में प्रविष्टि कर प्रमाण पत्र देनें, भुड़सा एवं स्लीमनाबाद मंे छात्रावास हेतु जमीन का अवंटन करने, सोयायटी में खाद एवं यूरिया की आपूर्ति किये जाने, स्कूल परिसर से अतिक्रमण हटानें सहित अन्य प्रकरणों की समीक्षा कर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button