रायपुर

निजात अभियान : 23 दिनों में आबकारी एक्ट के तहत 732 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख 60 हजार का कटा चलाना

छत्तीसगढ उजाला

 

रायपुर (छत्तीसगढ उजाला)। साल मार्च महीने में अब तक गांजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट, अफीम और सौल्यूशन 20 से अधिक कार्रवाई की गई है। इसमें 12 अंतर्राज्यीय आरोपियों समेत कुल 25 आरोपियों को जेल भेजा गया। साथ ही आरोपियों से एक क्विंटल से अधिक गांजा, 150 ग्राम अफीम और एक हजार एक नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जब्त की गई है। आबकारी एक्ट के 727 प्रकरणों में 732 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
23 दिनों में 732 आरोपी गिरफ्तार
एक मार्च से 23 मार्च तक रायपुर पुलिस की ओर से अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए समस्त थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम की ओर से लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कुल 727 प्रकरणों में 732 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे कुल 485.460 लीटर देशी और अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है।
23 दिनों में 126 लोगों के खिलाफ यातायात पुलिस की कार्रवाई
इसके साथ ही यातायात पुलिस की ओर से एक मार्च से 23 मार्च तक शराब का सेवन कर दोपहिया और चारपहिया वाहन चलाते 126 प्रकरणों में 126 व्यक्तियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही कुल 11 लाख 60 हजार रुपये अर्थदण्ड जमा कराया गया है।

आरोपियों पर है पैनी नजर
अन्य प्रकरणों में भी प्रभावी विवेचना करते हुए गिरफ्तार आरोपियों से इस काले कारोबार में जुड़े अन्य आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की जा रहीं है। साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की विशेष टीम की ओर से गांजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप की सप्लाई में पूर्व मे जेल गए आरोपियों पर कड़ी नजर रखीं जा रही है। ऐसा इसलिए कि आरोपी फिर से नशे की सामाग्री सप्लाई करने के व्यवसाय में सक्रिय न हो। नारकोटिक्स एक्ट के समस्त मामलों में बारिकी से तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है, जिससे कि गांजा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और सिरप की सप्लाई चैन से जुड़े सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
मामले में इन राज्यों के अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार
उड़ीसा – तीन
महाराष्ट्र – तीन
उत्तर प्रदेश – तीन
उत्तराखण्ड – एक
पंजाब – दो

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button