*विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मुंगेली ज़िला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन…*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मुँगेली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा की अगुवाई में द्वारा एक दिवसीय धरना ज़िला मुख्यालय में दिया गया।इस धरने में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय को प्रभारी के रूप में भेजा गया। हाल ही में बलौदा बाजार की घटना में छत्तीसगढ़ की साय सरकार की पुलिस द्वारा भिलाई के कांग्रेस के विधायक देवेंद्र यादव और सतनामी समाज के निर्दोष जनो पर कई झूठी धाराएँ लगाकर गिरिफ़्तार किया गया, इसको लेकर पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है कि बीजेपी सरकार ने अपनी दमन नीति के कारण एक जनसेवक को परेशान करने के लिए जेल में डाल दिया। पुलिस ने कई धाराएँ लगाई जिसका संबंध देवेंद्र से स्थापित नहीं होता है।मुँगेली के पड़ाव चौक में सभी कांग्रेस जन एकत्रित हुए और धरना दिया।
कार्यक्रम में पिछड़ आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू, मुँगेली के कांग्रेस प्रत्याशी संजीत बनर्जी, ज़िला अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी,पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर,घनश्याम वर्मा और अन्य सभी नेताओं ने अपनी बातें और विचार रखे और सरकार के द्वारा जो अत्याचार किया जा रहा है और देवेंद्र यादव की गिरिफ्तारी पर नाराजगी जताई और आक्रोश जाहिर किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के सदस्य सभी ब्लॉक से धरने में शामिल हुए, जिसमे थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, स्वतंत्र मिश्रा, हेमेंद्र गोस्वामी, चुरावन मंगेशकर, आत्माराम सिंह, रोहित शुक्ला, आदित्य दीक्षित, बिट्टू बाजपेयी, धर्मेंद्र वैष्णव, घनश्याम वर्मा, एजाज़ खोखर, दिलीप बंजारा, राजा ठाकुर, संजय यादव, संजय सिंह, खुशबू वैष्णव, उर्मिला यादव, सीरिया यादव, संजय जायसवाल, लोकराम साहू, रामचंद्र साहू, अभिलाष,देवेंद्र वैष्णव, अरविंद वैष्णव, मंजीत और राजेश एवं अन्य महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस,सेवा दल और एनएसयूई के सदस्य उपस्थित थे।