गौरेला पेंड्रा मरवाही

*प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: हितग्राहियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की तैयारी* *योजना का लाभ लेने के लिए ऐप डाउनलोड कर स्वयं अथवा क्रेडा कार्यालय में करा सकते है पंजीयन*

छत्तीसगढ उजाला

 

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ उजाला)। भारत सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हितग्राहियों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की तैयारी की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही प्रधानमंत्री suryaghar.gov.in या प्रधानमंत्री सूर्य घर एप्प पर स्वयं पंजीयन कर सकते है अथवा बिजली बिल की प्रति के साथ क्रेडा कार्यालय, संयुक्त कार्यालय भवन टीकरकला गौरेला कक्ष क्रमांक 97, 98 एवं 99 में  पंचीयन करा सकते है।
छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के जिला प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छतों पर सौर पैनल स्थापना से प्रतिमाह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी। योजना में 78 हजार तक की अधिकतम सब्सिडी एवं सस्ते ब्याज पर लोन भी मलेगा। जिससे सौर संयंत्र को बढ़ावा मिलेगा। इससे शहरी स्थानीय निकायों और पंचायातों को भी अपने अधिकार क्षेत्र में पक्के छत पर सौर प्रणाली को बढ़ावा देने प्रोत्साहित किया जायेगा। योजना से अधिक आय, कम बिजली और नवीन रोजगार सृजन होगा। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
इस योजना से पक्के भवन की छतों पर सौर पैनल स्थापना के लिए हितग्राहियों को प्राप्त होने वाले अनुदान के अंतर्गत रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता एक से 2 किलोवॉट एवं शून्य से 150 यूनिट विद्युत खपत होने पर 30 हजार से 60 हजार रूपये की राशि का अनुदान दिया जाएगा। इसी तरह रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 2 से 3 किलोवाट एवं 150 से 300 यूनिट विद्युत खपत होने पर 60 हजार से 78 हजार की अनुदान प्रदान की जाएगी। रूफटॉप सोलर प्लांट की क्षमता 3 किलोवाट एवं 300 यूनिट से अधिक विद्युत खपत होने पर 78 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा। लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। शासन हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी, जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

Related Articles

Back to top button