बिलासपुर

*नशे से लोगों को जागृत करने के लिए बिलासपुर में दो डॉक्यूमेंट फिल्म प्रयास और फर्ज का पोस्टर हुआ लॉन्च*

छत्तीसगढ़ उजाला संपर्क:- 8909144444

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)।बिलासपुर पुलिस कप्तान के अभियान निजात पर बनी अवेयरनेस फ़िल्म ” प्रयास और फर्ज़ ” का पोस्टर और वीडियो बिलासपुर 36 मॉल व PVR में लॉन्च किया गया।

फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर रामानंद तिवारी ने बताया कि
प्रयास और फर्ज़ फ़िल्म, पुलिस कप्तान संतोष सिंह के निजात अभियान ( नशे के विरुद्ध ) के बेस पर लोगो को जन जागरूक करने के लिए बनाई गई है। फ़िल्म का निर्माण पुलिस कप्तान संतोष सिंह के मार्गदर्शन और मती अर्चना झा (एएसपी ग्रामीण- बिलासपुर ) के क्रेटिव सपोर्ट से आर्यन फ़िल्म के बैनर तले हुआ है/
प्रयास – घर पर अगर कोई शराब पीता है तो बच्चों पर क्या प्रभाव पडता है ये विडिओ के माध्यम से दिखाया गया है, लोकेशन पार्टनर के रूप मे प्रयास अकादमी ने साथ दिया। फ़िल्म मे मुख्य कलाकार गरिमा द्वीवेदी (डीएसपी बिलासपुर ), भूपेंद्र गुप्ता (आर‌आई बिलासपुर ), संगीता (उनिरी. – सरकंडा ), मती आकांशा पटेल ( कॉन्स्टबल ), सचिन यादव, अजय शर्मा, श्रुति सिंह, पुष्पांजलि सिंह, नीलेश, सनी मनीष भटयाचार्य, कनक साहू, योग आनंद साहू और प्रयास अकादमी के बच्चों का विशेष सहयोग मिला।
फर्ज़ – त्यौहार के समय जब दुनिया जश्न मनाती है तो खाकी फर्ज़ निभाती है और रोड पर नशे के विरुद्ध लड़ाई लड़ती है। इस फ़िल्म मे संजय साहू ( डीएसपी – यातायात ), उमा शंकर पाण्डेय (उनिरी. – यातायात ) शैलेन्द्र सिंह ( आरक्षक – यातायात ), रोशन ( आरक्षक – यातायात ), भुनेश्वर ( आरक्षक – यातायात ) एंजेल चौकसे ( महेश स्वीट्स) व विकास वर्मा ने कलाकार की भूमिका निभाई।

फर्ज़ और प्रयास का राइटिंग और डायरेक्शन रामानन्द तिवारी ने किया, फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन ज्योति फ़िल्म ने किया है, मैकअप, संगीता सरकार और बीजीएम दा बिट घराना ने किया है।
हमें विश्वास है कि यह डॉक्यूमेंट फिल्म सभी को बहुत पसंद आएगी और लोग देखकर इसे सीखेंगे समझेंगे और जो हमने एक प्रयास किया है उस प्रयास को सफल बनाएंगे नशे से दूर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button