*सियासत…,* *नई सरकार में युवाओ को सरकारी नौकरी की उम्मीद……????सोशल मिडिया में मंत्री के बयान की चर्चा जोरो पर…..
छत्तीसगढ़ उजाला.
@सियासत@
छत्तीसगढ़ की सत्ता में भाजपा की वापसी से बेरोजगारों को रोजगार मिलने की उम्मीद थी.प्रदेश के युवाओ को अब सरकारी नौकरी भी मिलेगी ऐसा अब शायद मुश्किल ही है.साय सरकार में वित्त मंत्री के बयां की चर्चा आज सभी जगह सुनने में आ रही है.युवा इसी उम्मीद से प्रदेश के वित्त व जीएसटी मंत्री से मिलने गए थे पर मंत्री जी प्रदेश की माली हालत के बारे में बताकर सारी उम्मीद को ही शायद ख़त्म कर दिये .वैसे इस सरकार ने आते ही बड़ा कर्जा भी लिया है.महिला सम्मान राशि,किसानो के साथ बहुत सी योजनाओ की कहानी में ही सरकार का खजाना खत्म हो जायेगा तो बाकि कार्य कैसे होंगे.आखिर कब तक पूर्व की कांग्रेस सरकार के ऊपर ठीकरा फोड़ते रहेंगे.सरकार बने 7 माह बीत गए.क्या काम हुआ….कब हुआ…यह किसी को भी अब तक नजर नहीं आया है.अब सत्ता में बैठी सरकार को लेकर जनता भी बहुत कुछ बोल रही है….
…. छत्तीसगढ़ प्रदेश में साय सरकार के जीएसटी व वित्त मंत्री से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार मिलने गए थे तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार का खजाना खाली है हम वैकेंसी कैसे निकालेंगे….?छत्तीसगढ़ का जो बजट है उसमें 40 से 45% राशि विधानसभा चुनाव में संकल्प पत्र के माध्यम से जो घोषणाएं की गई उसको पूरा करने में खर्च हो रही है…?40 से 45% राशि कर्मचारी और अधिकारियों को वेतन देने में खर्च हो जाती है और रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन देने में……?
अब प्रदेश की जनता को साय सरकार से विकास की उम्मीद रखना सही भी नहीं है.डबल इंजन की सरकार से लोगो को काफी उम्मीदे बनी हुई है.साय सरकार फिर आप छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में विकास के कार्य कैसे करेंगे.आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है …?आने वाले चार माह में निकाय चुनाव प्रदेश में सम्पन्न होने वाले है उसके परिणाम से इस सरकार का रिजल्ट भी नजर आ जायेगा.जनता के हितो के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओ में बड़ी नाराजगी भी दिखने लगी है..अभी तो शुरुआत है आगे आगे देखिये क्या होता है..सियासत की अपनी एक अलग ही बात है मंत्री जी युवाओ से कहते है की मैंने नौकरी छोड़कर राजनीति को चुना है.सभी को नौकरी कैसे मिल सकती है…
मंत्री जी इस महंगाई की मार से जनता त्रस्त हो चुकी है जनता को नौकरी की तलाश है.पिछली सरकार में पीएससी के खेला करने वालो को कब सजा मिलेगी?इस पर भी विचार करो…बाजार में हल्ला है की पीएससी का खेल करने वाले देश के बाहर निकल गए.अब आपकी सरकार है.पूर्व की भूपेश सरकार के भ्रष्ट अफसरों को भी जेल में डालो..अब तो प्रदेश में आप लोगो की सरकार है….?