छत्तीसगढरायपुर

कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत मिला एक बच्चे का शव-जांच जारी

कोरबा, कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में कुसमुंडा थाना अंतर्गत प्रेम नगर के खोलार नदी में रेलवे पुल के पास आज दोपहर एक बच्चे का शव पानी में तैरता मिला। स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे और जीवित होने की उम्मीद में बच्चे को नदी के किनारे ले आए पर उसकी मृत्यु चुकी थी। मृत बच्चे के परिजनों का मौके पर रो-रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। 
ग्रामीणों ने बताया की बच्चे की मानसिक स्थिति कमजोर थी। पुलिस शव को विकास नगर अस्पताल प्राथमिक जांच हेतु ले गयी। जहां डाक्टरों ने जांच उपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आगे की विवेचना हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृत बच्चे का नाम संजय कुमार बताया जा रहा है। मृतक के पिता आनंद राम एसईसीएल डेलवाडीह में पदस्थ हैं। घटना के वक्त वे ड्यूटी में थे।

News Desk

Related Articles

Back to top button