एक कमरे में युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में मिले, क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। तारबाहर क्षेत्र के विनोबा नगर में युवक और युवती संदिग्ध अवस्था में मिले। मोहल्ले वालों ने युवक और युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। वहीं, युवती के स्वजन को थाने बुलाकर समझाइश दी गई है।
तारबाहर थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने बताया कि विनोबा नगर में रहने वाले कुछ लोगों ने एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध होने की शिकायत की थी। लोगों की शिकायत पर पुलिस की टीम विनोबा नगर में किराए पर रहने वाले सोहेल खान निवासी पंडरिया के कमरे में पहुंची। इस दौरान उसके कमरे में एक युवती भी मौजूद थी। प्राथमिक पूछताछ में युवक और युवती गोलमोल जवाब दे रहे थे। इस पर पुलिस की टीम युवक और युवती को थाने ले आई। यहां पर युवक ने बताया कि वह किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। युवती भी दूसरे जिले से आकर यहां पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। थाने में पूछताछ के बाद युवती के स्वजन को बुलाया गया। स्वजन की मौजूदगी में युवती को समझाइश देकर छोड़ दिया गया। वहीं, मोहल्ले वालों की शिकायत पर युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।