बिलासपुर

आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर से लूट के मामले में पुलिस को मिले महत्वपूर्ण सुराग, संपत्ति संबंधी अपराध सुलझाने बनी टीम एसीसीयू बेअसर

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। कोतवाली क्षेत्र के सदर बाजार में बेटे की शादी के लिए खरीदारी के लिए आए आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर से लूट के मामले में कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि बदमाशों ने रायपुर में बाइक चोरी कर शहर में लूट की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

सरकंडा के खमतराई में रहने वाले अवनीश सोनी कोनी स्थित आईटीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर हैं। उनके परिवार में बेटे की शादी थी। गुरुवार 20 नवंबर को वे अपने बेटे को लेकर मध्यनगरी चौक स्थित बैंक गए। वहां से तीन लाख 50 हजार रुपये निकालकर वे बेटे के साथ सदर बाजार आए। यहां पर वे कार से उतरकर पैदल ही ज्वेलरी दुकान की ओर जा रहे थे। उनका बेटा कार पर ही बैठा था। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने ज्वाइंट डायरेक्टर के हाथ से रुपयों और शादी के कार्ड से भरा थैला छीन लिया। वे जब तक पूरा मामला समझते बाइक सवार युवक भागने लगे। लूट की सूचना के बाद पुलिस की टीम ने आसपास के सीसीटीवी का फुटेज लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर जांच शुरू की। इसमें पता चला कि बदमाशों ने चोरी की बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने घटना के दो दिन पहले इसी तरह से जांजगीर में भी लूट की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज मिला है। पुलिस को आशंका है कि बदमाश आंध्र प्रदेश के हो सकते हैं। हालांकि पुलिस अब तक लुटेरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी है।

संपत्ति संबंधी अपराध और बड़े मामलों को सुलझाने के लिए बनी टीम एसीसीयू कुछ खास नहीं कर पा रही है। जिले में चोरी और लूट के कई मामले अब भी अनसुलझे हैं। इधर एसीसीयू के जवानों पर आए दिन आरोप भी लगते रहे हैं। एसीसीयू की टीम अधिकारियों को मिले इनपुट पर ही काम कर रही है। इसके कारण शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी बदमाशों के हौसले बुलंद है।

लुटेरे बाहरी गिरोह के सदस्य हैं। उन्होंने प्रदेश में दूसरे जिलों में भी लूट की घटना को अंजाम दिया है। अलग-अलग जगहों से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

अक्षय सबद्रा (आईपीएस)
सीएसपी कोतवाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button