रिश्तेदार के ढाबे से तीन लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के रुपये से खरीदा मोबाइल और बैग, नशे में गुमा दिया दो लाख रुपये आरोपित की कहानी पर पुलिस ने कर लिया यकीन
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। रिश्तेदार के ढाबे से तीन लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार होने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने चोरी के पैसे से मोबाइल, बैग और जूते खरीद लिए थे। पुलिस ने चोरी की रकम से खरीदे सामान और 79 हजार रुपये जब्त किए हैं। आरोपित ने शेष रकम शराब के नशे में गुमा देना बताया। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया है।
एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मोहतरा निवासी जितेंद्र खांडेकर ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार की शाम उनकी मां सरोखन बाई परिचित के घर शादी में शामिल होने के लिए जा रही थी। उन्होंने अपने जेवर निकालने के लिए आलमारी खोला। आलमारी में उनके जेवर नहीं मिले। पीड़ित ने बताया कि उनका रिश्तेदार देवसिंह गायब है। उन्होंने देवसिंह को पिता की देखरेख और घर के काम में सहयोग के लिए उसे आठ महीने से साथ रखा था। चोरी के बाद से वह फरार था। पुलिस की टीम ने पामगढ़ में घेराबंदी कर आरोपित देवसिंह दिनकर उर्फ घोमो को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि चोरी के रुपये से उसने 17 हजार में मोबाइल, 400 में बैग ओर 250 रुपये में जूता खरीदना बताया। आरोपित के कब्जे से चोरी के रुपये से खरीदे सामान और 79 हजार रुपये जब्त किया है। बाकि की रकम को शराब के नशे में गुमा देना बताया। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस की माने तो आरोपित ने नशे में कुछ पैसे को गुमा दिया है, शेष रकम में से कुछ पैसे से उसने मोबाइल इत्यादि खरीद लिए। आरोपित की इस कहानी पर पुलिस ने भरोसा भी कर लिया है, जो कि समझ से परे नजर आ रहा।