बिजली विभाग की मनमानी से डीडी नगर के लोग हुए परेशान…. शिकायत करने के बाद भी विभाग के कान में जू तक नही रेंगती….
●रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला●
छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग की अपनी अलग ही बात है।हमेशा इस विभाग की मदमस्ती की बातें सुनने में आती है।सरकार एक तरफ रायपुर को महानगर बनाने की बात करती है वही दूसरी ओर बिजली विभाग की बदहाल व्यवस्था का मामला सुनने में अकसर आता है।दिन भर में दस बार बिजली कट की जा रही है।आखिर इस अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है।गर्मी और उमस से जनता कराह रही है।पर अफसरों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार ही नही है।अंधेर नगरी चौपट राजा की तर्ज पर बिजली विभाग का संचालन हो रहा है।राजधानी के एक बड़े क्षेत्र डीडीयू नगर की जनता बिजली विभाग की कार्यशैली से त्रस्त हो गयी है।विभाग को फ्यूज काल दफ्तर को ही बंद कर देना चाहिए।जब इस व्यवस्था से जनता का कोई लाभ ही नही है तो इसका होना कोई मतलब का ही नही है।
आखिर जब कोई कॉल अटेंड ही न करे न ही लोगो की समस्याओं का समाधान करें तो फिर ऐसे कार्यालय को बंद कर देना ज्यादा उचित होगा।जनता से बिजली बिल की तगड़ी राशि तो वसूल की जाती है पर जनता को सही तरीक़े से बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है।दीनदयाल नगर क्षेत्र के लोगो ने बिजली समस्या के समाधान के लिए कई बार लिखित शिकायत भी की पर आज तक उनकी समस्याओं को ठीक करने का काम बिजली विभाग के द्वारा नही किया गया।बिजली ऑफिस 10 बार कॉल करने के बाद भी लाइन सुधारने नही आते है।
यहाँ के निवासियों को अब ऐसा लगता है कि जब तक बड़ी संख्या में हम सभी लोग इकट्ठा होकर सड़को में नही उतरेंगे तब तक हमारी समस्याओं का समाधान बिजली विभाग नही करेगा।डीडी नगर के बिजली विभाग की मनमानी पर कब उच्च अधिकारी कोई कड़ी कार्रवाई करेंगे यह देखना बाकी है।जब मैं इस समाचार को भी बना रहा था उस समय भी बिजली बंद हो गयी थी।आज सुबह से 4 से 5 बार बिजली कट की गई थी।आखिर सरकार इस मामले में ध्यान क्यो नही देती है।ऐसे बहुत से सवाल जनमानस के बीच से उठने लगे है।