निजी वाहन चालकों की हड़ताल से लोगों को हो रही परेशानी, पेट्रोल पंप में नहीं पहुंचा तेल,
छत्तीसगढ़ उजाला
कबीरधाम (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में साल के पहले दिन सोमवार को हाहाकार मच गया। क्योंकि साल की पहली सुबह ही बसों की हड़ताल कर दी गई, जिसकी वजह से नए साल में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा सभी निजी वाहन चालक भी इस हड़ताल में शामिल हैं। ऐसे में जिले के ज्यादातर पेट्रोल पंप में तेल की सप्लाई नहीं हो सकी। जिन पंप में पहले से तेल मौजूद था वहां बिक्री की जा रही है। पंप में लोगों की भीड़ है।
वहीं दोपहर 12 बजे तक कई पंप में तेल भी खत्म हो गए है। इस हड़ताल को लेकर सोमवार को कबीरधाम बस चालक संघ ने कलेक्टोरेट में ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने आए वाहन चालकों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा आईपीसी में बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत बस ड्राइवर्स हिट एंड रन के नए कानून लागू किया गया है। ऐसे में अगर कोई भी ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद भाग जाता है तो उसके खिलाफ पांच लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया है। इसी का प्रदेश भर में बस संगठन ने विरोध किया है। ये हड़ताल तीन जनवरी तक जारी रहेगी। जब तक बस ड्राइवर की मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हड़ताल जारी रहने की बात कहीं जा रही है।
कई रूटों पर पड़ा प्रभाव
कबीरधाम जिले में इंटर स्टेट की बसें चलती है। इसमें कवर्धा से यूपी के प्रयागराज व लखनऊ, मध्यप्रदेश के मंडला- जबलपुर, महाराष्ट्र के नागपुर- पुणे समेत राज्य के भीतर बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग-भिलाई, रायपुर, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली समेत अन्य रूट पर यात्री बस चलती हैं। ज्यादातर रूट पर बस नहीं चली हैं। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। वहीं जिले के भीतर के रूट की भी बसें बंद रहीं।