*होली की शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर शराब पीने के लिए रुपये मांगे, न देने पर मोटरसाइकिल पर लगा दी आग*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। सरकंडा के अशोक नगर में होली की शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक को रोककर शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। साथ ही उसकी ही बाइक से पेट्रोल निकालकर मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया। मारपीट से घायल युवक किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा। उसने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
सरकंडा के अशोक नगर में रहने वाले गणेश साहू किराने की दुकान पर काम करते हैं। होली के दिन वे अपने दोस्त समीर खान के साथ घूम रहे थे। शाम को वे अपने दोस्त को साथ लेकर होली खेलने के लिए खमतराई गए हुए थे। होली खेलने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। बाइक समीर चला रहा था। शाम पांच बजे के करीब वे डीएलएस कालेज के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अशोक नगर में रहने वाले सागर साहू, शिव ध्रुव और उनके साथियों ने समीर को रोक लिया। उन्होंने बातचीत करते हुए गणेश से शराब पीने के लिए रुपये मांगे। मना करने पर उन्होंने गणेश की पिटाई शुरू कर दी।