*एनएसयूआई नेता ने 80 साल की महिला से 24 लाख रुपये ले लिए पैसा नहीं लौटाने पर मामला पहुंचा थाने तक, कांग्रेस नेता के करीबी है दोनों युवक*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। रतनपुर में रहने वाले एनएसयूआई नेता ने 80 साल की महिला से 24 लाख रुपये ले लिए। अब वह महिला को रुपये लौटाने टालमटोल कर रहा है। महिला ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रतनपुर के गोसाइपारा में रहने वाली शंकुतला रावत ने अमानत में खयानत की शिकायत की है। महिला ने बताया कि 2020 में अपनी जमीन को 24 लाख रुपये में बेचा था। खरीदार ने महिला को 16 लाख रुपये का चेक और आठ लाख रुपये कैश दिया। इसे महिला ने अपने बेटे मन्नू रावत और सुनील के सामने एनएसयूआई नेता रवि रावत और ऋषि कुमार को दे दिए। उन्होंने रुपये और चेक बैंक में जमा करने की बात कही। महिला ने बीमार होने पर रवि और ऋषि कुमार को बैंक से रुपये दिलाने कहा। इस पर रवि और ऋषि उसका पासबुक और नहीं दे रहे हैं। साथ ही कुछ दिनों बाद रुपये और बैंक पासबुक देने की बात कहते हुए टालमटोल कर रहे हैं। महिला ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में करते हुए अपने रुपये वापस दिलाने की मांग की है।
बताया जाता है कि रवि और ऋषि कांग्रेस नेता के करीबी हैं। इसके कारण महिला की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। महिला ने अपने रिश्तेदारों से भी रुपये दिलाने कहा था। कांग्रेस नेता के करीबी होने के कारण रिश्तेदारों ने भी मामले की शिकायत पुलिस से करने की बात कहकर महिला को थाने जाने की सलाह दी। किसी तरह रुपये मिलने की आस में महिला ने रतनपुर थाने में मामले की शिकायत की है।