कोरबा (छत्तीसगढ उजाला)। निगम के कार्य में लापरवाही कोरबा नगर निगम में गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहें है। जहां पर पंप हाउस मैगजीन भाटा में नाली के वॉल के ऊपर अतिरिक्त 2 फीट वाल का निर्माण कराया जा रहा है।जिसमें ओवर लेपिंग तक नही किया गया है और पुराने वॉल को तोड़ कर बीना लोहा लगाए ढलाई की जा रही है, जिसको मौके पर इंजीनियर के द्वारा निरीक्षण कर उपस्थित कर्मचारी को तोड़ने का आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यह ठेका ऋषिकेश यादव का है।