देश

जानलेवा बना मानसून, यूपी, बिहार समेत झारखंड में 75 से ज्यादा की गई जान

देश के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है। जहां बारिश खेती-किसानी के लिए वरदान साबित हुई है वहीं कई राज्यों में इससे जबरदस्त जानमाल की हानि हुई है और कई राज्यों में बाढ़ की वजह से जनजीवन बेहाल है।

इस बीच उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड सहित कई राज्यों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 22 की मौत

बिहार में गुरुवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें मधुबनी में छह, पटना व औरंगाबाद में चार-चार, सुपौल में दो, जमुई, गया, कैमूर, नालंदा, गोपालगंज और बेगूसराय में एक-एक शामिल हैं। वहीं डेढ़ इसमें दर्जन से अधिक लोग झुलस गए।

यूपी में वज्रपात की जद में आने से 43 की मौत

उत्तर प्रदेश में वज्रपात की जद में आने से 43 और डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई है। झारखंड में वज्रपात गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं, बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वज्रपात बिजली गिरने से 20 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन राज्यों में बाढ़ से हाहाकार

इसके अलावा असम, यूपी समेत कई राज्यों में बाढ़ की वजह से हजारों लोगों को राहत शिविर कैंप में रहने के लिए मजबूर हैं। मौसम विभाग ने आज 17 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, मेघालय और हिमाचल प्रदेश में आज बारिश की उम्मीद जताई गई है।

महाराष्ट्र और बिहार में वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने कहा है कि गोवा, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में तूफान और बिजली गिर सकती है। बात करें दक्षिण भारत की तो कर्नाटक के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में ज्यादा न जाने की एडवाइजरी जारी की है।

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button